मुकुल रॉय में नो इंटरेस्ट के साथ शुभेंदु ने कहा

बीजेपी राज्य में बिल्कुल आत्मनिर्भर है, हमें बाहर से किसी नेता की जरूरत नहीं

93

कोलकाता: राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता मुकुल रॉय पर जोरदार हमला किया है। जिन्हें इनकी पार्टी और प्रदेश की जनता नकार चुकी है, बीजेपी को भी इस तरह के लोगों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, बल्कि हमारा ध्यान पंचायत चुनाव और संगठन को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में बिल्कुल आत्मनिर्भर हो चुकी है और अब हमें किसी नेता को बाहर से लाने की जरूरत नहीं है। खास तौर पर इनके जैसे रिजेक्टेड लोगों को हम किसी हाल में पार्टी में शरण नहीं देने वाले हैं।

उधर, टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है। दिल्ली पहुंचे मुकुल रॉय ने कहा कि आज वह गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फोन पर बात हुई है और वे जल्द ही उन लोगों से मिलेंगे। इससे पहले मुकुल ने मंगलवार की शाम को मीडिया से भी बात करते हुए कहा कि वे अपनी मर्जी से दिल्ली आए हैं और उनके लिए बीजेपी ने जरूरी व्यवस्था की है। उन्होंने दावा किया था कि अब वह बीजेपी के विधायक हैं और ताउम्र बीजेपी के साथ ही रहना चाहते हैं।

इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के उस बयान का भी खंडन भी किया था कि उनका कोई पता नहीं चल रहा और उनका अपहरण हुआ है। उन्होंने कहा कि वे अपने लोगों को बता कर आए हैं।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मुकुल रॉय बीजेपी में थे और बीजेपी के ही टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनी, तो इनका भाजपा से मोह भंग हो गया और वे एक बार फिर तृणमूल की शरण में चले गए।

इसे तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। दरअसल बीजेपी से उन्हें तोड़ने के लिए काफी कवायद की गई थी। गौरतलब है कि मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु ने सोमवार को मीडिया से बात की थी। इसमें उन्होंने अपने पिता को लापता बताया था। कहा था कि वह रात में दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है।

शुभ्रांशु ने अपने पिता की दिमागी हालत ठीक न होने का भी दावा किया था। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता के साथ गंदी राजनीति कर रही है। हालांकि अब मुकुल रॉय ने बेटे के इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वह पूरी तरह न केवल स्वस्थ हैं, बल्कि सक्रिय भी हैं। उन्होंने अपने बेटे शुभ्रांशु को भी टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी।