शुभेन्दु ने फोन पर राजीव सिन्हा से कहा कि और कितना खून चाहिए?

106

 

पूर्वी मेदिनीपुर: पंचायत चुनाव के दिन सुबह से ही खून, बम, कारतूस और शवों की तस्वीरें सामने आ रही थी। मतदान शुरू होने के 5-6 घंटे के अंदर 12 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद विपक्षी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को फोन करके कहा कि आपको और कितना खून चाहिए? उन्होंने राजीव सिन्हा से इसी भाषा में बात की। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर वह बड़ा आंदोलन करेंगे।

भाजपा विधायक ने कहा कि मैंने उन्हें कहा कि शाम 6 बजे के बाद मैं आपके ऑफिस का ताला खोलने जा रहा हूं। पुलिस को बताओ। कमिश्नर को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे पास आपके द्वारा बनाई गई सभी अवैध संपत्तियों के सभी सबूत हैं। मुझे पता है कि आपने राजारहाट में कितनी जमीन खरीदी है।

क्या सच में शुभेन्दु आयोग के पास जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में नंदीग्राम के विधायक ने कहा कि मैं पहले लूटे गए बूथों से बक्से को तालाब में फेंकूंगा, फिर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आजादी क्या यही दिन देखने आयी थी? क्या मैं अपना वोट नहीं डाल सकता?