पूर्व मेदिनीपुर: लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। खेजुरी विधानसभा के भगवान-दो नंबर ब्लॉक के बाराबोरी में ऐसी एक दीवार लेखन ने चर्चाओं को गर्म कर दिया है कि क्या राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कांथी लोकसभा केंद्र इस बार लोकसभा चुनाव लडेंगे। दीवार पर लिखा हुआ है -”कांथी लोकसभा क्षेत्र में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को कमल के फूल के निशान पर वोट दें।”
हालांकि, इस दीवार लेखन के संबंध में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति से सवाल करें जिसने इसे लिखा है। तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने यह नहीं लिखा है इसका क्या प्रमाण है। तृणमूल में कई लोग चाहते हैं कि मैं विधानसभा छोड़ दूं और दिल्ली भाग जाऊं।
लेकिन दीवार लिखने वाले शुभाशीष पंडित ने कहा कि हमने यह इसलिए लिखा क्योंकि हम शुभेंदु बाबू को चाहते हैं। उन्हीं को देखकर हम राजनीति में आये। केवल शुभेंदु बाबू ही अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए हमने हम चाहते है कि वे कांथी से लोकसभा की दावेदारी करें।
हालांकि जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम मिश्र ने बताया कि इस घटना से जिला भाजपा काफी असहज है। उनके शब्दों में, “हम नहीं जानते, इसकी खोज कर रहे है। पंचायत चुनाव के बाद हमें कई जगहों पर सफलता मिली है। हो सकता है कि कार्यकर्ताओं ने जोश में आकर ऐसा दीवार लेखन कर दिया हो। लेकिन ये इतनी अहमियत देने की बात नहीं है।
वहीं, तृणमूल नेता सुप्रकाश गिरि ने कहा कि पंचायत चुनाव में धांधली हुई है, इसकी जिम्मेदारी शुभेंदु अधिकारी की है। वह विपक्ष के नेता हैं। आज लोगों ने मुंह मोड़ लिया है इसलिए वह पहले से टिकट कन्फर्म करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं।