नंदीग्राम: नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मेदिनीपुर जिले के मयना में एक जनसभा में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं पर ‘नौकरी चोर’ का आरोप लगाया है।
पंचायत चुनाव से पहले नंदीग्राम विधायक शुभेंदु के इस तरह के आरोप से स्थानीय टीएमसी नेतृत्व ‘दबाव’ में आ गया है। इसलिए तमलुक संगठनात्मक जिला टीएमसी ने इस मामले में शुभेंदु को जवाब देने के लिए टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क किया है।
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय टीएमसी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के ‘नौकरी चोर’ बयान को लेकर टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में शिकायत की है।
बता दें, शनिवार को मयना विधानसभा क्षेत्र के बाकचा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंद अधिकारी ने एक जनसभा की। वहां उन्होंने मयना विधानसभा क्षेत्र के 11 टीएमसी नेताओं के नाम लिये थे।
उन्होंने इन 11 टीएमसी नेताओं पर नियुक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि ये सभी नेता पूर्व मेदिनीपुर जिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के लिंक मैन के रूप में काम करते थे।
ईडी ने गिरफ्तार भी किया था। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ये नेता अयन शील के संपर्क में थे। अयन भर्ती भ्रष्टाचार में पकड़ा गया है। नियुक्ति में धांधली करने के लिए पार्थ और अयन के साथ सांठगांठ की। नेता प्रतिपक्ष द्वारा सार्वजनिक तौर पर इस तरह भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने से टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व ‘दबाव’ में आ गया है।
टीएमसी के जिला अध्यक्ष सौमेन महापात्र ने कहा, नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय टीएमसी नेताओं पर जो आरोप लगाया है उसका जवाब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व देंगे।