शुभेंदु का ममता पर निशाना, बोले

वित्तीय संकट के बीच फिजूलखर्ची क्यों

105

कोलकाताः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। अधिकारी ने ममता पर अपनी राजनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जनता के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

शुभेंदु ने ट्वीट कर बांकुड़ा जिले में राज्य की सार्वजनिक वितरण योजना के लाभार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में धन के स्रोत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल पर वित्तीय संकट है तो फिजूलखर्ची क्यों की जा रही है।

अधिकारी ने यह भी सवाल उठाया कि जनता के पैसे खर्च कर छात्रों को राजनीतिक भाषण सुनने के लिए मजबूर किया जा रहा है ? अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर लाखों रुपये खर्चकर अपनी प्रशासनिक बैठक में लोगों को लाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने ट्वीटकर दावा किया कि ममता की सभा में 78 लाख रुपये खर्च कर 700  बसों से छात्रों और गरीबों को लाया गया था। हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नंदीग्राम से बीजेपी विधायक शुभेंदु के इन आरोपों को महत्व नहीं दिया।

इसे भी पढ़ेंः सांसद शिशिर अधिकारी के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट

बता दें, 17 फरवरी (शुक्रवार) को बांकुड़ा जिले के बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम ममता बनर्जी ने की थी। इस तरह के आयोजन के लिए धन के स्रोत पर सवाल उठाते हुए अधिकारी ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, चूंकि इस तरह के भारी खर्च को पूरा करने के लिए धन का स्रोत अज्ञात है, क्या डीएम बांकुड़ा और मुखिया निर्दिष्ट करेंगे कि धन कहां से आया ? मध्याह्न भोजन ? पीएम पोषण ? केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि के अधिग्रहण के लिए अनुदान ? जब बंगाल वित्तीय संकट में है तो ऐसी फिजूलखर्ची क्यों ?

तृकां ने किया पलटवार

इधर, टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने शुभेंदु के इस ट्वीट की आलोचना की। उन्होंने कहा, सीएम ममता बांकुड़ा में उस बैठक में सरकार की विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं के लाभों से अवगत कराने गयी थीं। लेकिन इसे लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा, सीएम बांकुड़ा की उस बैठक में सरकार की विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं के लाभों से अवगत कराने गयी थीं।

पीएम मोदी के खर्च का जिक्र करते हुए शांतनु ने सवाल उठाया, देश का एकमात्र एसपीजी सुरक्षित प्रधानमंत्री 10 करोड़ रुपये की कार चलाते हैं।  15 लाख रुपये का कोट पहनते हैं। क्या उन्हें देश के लोगों की परवाह है ?