कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मई को कोलकाता आ सकते हैं। वे सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, वहां से वे उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी जाएंगे। वहां पर वे विश्वकवि रवींद्रनाथ की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
इसके बाद वे बीएसएफ के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक करने के बाद वे बंगाल बीजेपी के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीरभूम में भाजपा की ओर से आयोजित सभा में उन्होंने कहा था कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में बंगाल से 35 सीटें भाजपा को दें।
इसके बाद 2025 से पहले ममता की सरकार गिर जाएगी। इसी मुद्दे को लेकर बंगाल बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। अमित शाह कोलकाता के साइंस सिटी में रवींद्र जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद उसी दिन वे दिल्ली लौट आएंगे।