सिल्ली : सिल्ली में इंसानियत का फर्ज निभा रहे 5 लोगों की ज़िंदगी खत्म हो गई. एक बैल कुएं में गिर गया, जिसे देखते ही गांव के लोग जुगाड़ लगा कर निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन शायद उन्हें यह मालूम नहीं था की एक जानवर को बचाने की कोशिश में उनकी ही जान चली जायेगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है,सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. एक शव को बाहर निकाला जा चूका है बाकी की तलाश जारी है.
दरअसल मामला मुरी थाना क्षेत्र का है.पिस्का गांव में देर शाम एक कुएं में बैल गिर गई. जिसे निकालने की कोशिश गांव के लोग करने लगे. उस दौरान कुएं में सात लोग रस्सी का सहारा लेकर उतर गए. जैसे ही लोग अंदर गए वैसे ही कुएं की मिट्टी धसने लगी. जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी. सात लोग कुएं में दब गए,आनन फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जबकि पांच लोगों की मौत मिट्टी में दबने से हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने NdRF को बुलाया है.पुलिस और NDRF की टीम रेस्क्यू में लगी है. जानकारी के अनुसार अब तक एक शव निकाला गया है. मिट्टी पूरी तरह से धस गई है. JCB मशीन के जरिए कुएं की मिट्टी को काट कर हटाने का काम जारी है.रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी के वजह से देरी हो रही है.