‘नशे की आदी थी बहन’, बदनामी के डर से भाई ने हत्या कर घर में ही दफना दिया शव!

भाई ने अपनी बड़ी बहन की हत्या कर उसके शव को घर में ही दफना दिया

99

उत्तर प्रदेश : बरेली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक भाई ने बहन को मार डाला। इसके बाद शव घर में ही दफना दिया। आरोपी ने फिर फर्श करा दिया। कातिल भाई ने हत्या करने की वजह चौंकाने वाली बताई है। बरेली के सुभाषनगर थाना इलाके के गांव सनईया धनसिंह में छोटे भाई ने बहन की हत्या करके शव घर में ही दफना दिया। बुधवार को 18 दिन बाद पुलिस ने भाई की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी का आपराधिक इतिहास है। वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है। सनईया धनसिंह निवासी तेजराम की बेटी रानी (39) की शादी 20 साल पहले रुद्रपुर के शिव नगर निवासी अलकेश से हुई थी। 15 मार्च को रानी छोटे भाई लखन के घर आई थीं। शाम को वह लापता हो गई थीं। लखन ने 17 मार्च को सुभाषनगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस को रानी के छोटे भाई रामू पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की।

 

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग हज़ारीबाग़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक मेलों का आयोजन

“कातिल भाई का चौंकाने वाला कबूलनामा”

उसने बताया कि 15 मार्च को रानी उसके घर आई थी। वह बेटी की शादी के लिए रुपये मांग रही थी। उस समय वह शराब के नशे में था। बहन से कुछ तकरार हो गई तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। रामू एक कॉल गर्ल की हत्या के मामले में जेल गया था। तब रानी ने ही उसकी जमानत कराई थी। “घर में नए फर्श और आरोपी के व्यवहार से गहराया शक”रामू ने कुछ समय पहले टेंपो खरीदने के लिए रानी से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। रानी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी शिवानी की शादी तय की थी। इसी सिलसिले में वह मायके आई थीं। रानी के गुमशुदा होने के बाद लखन उसकी तलाश कर रहा था, जबकि रामू के चेहरे पर शिकन तक न थी. तीन-चार दिन तक उसने किसी को अपने घर आने ही नहीं दिया। वह घर का दरवाजा भी बंद रखने लगा। लखन रामू के घर गया तो उसने कमरे में नया फर्श देखा। इस बारे में लखन ने पुलिस को सूचना दी। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और मामला खुल गया। रामू बोला- शराब पीती थी रानीरामू ने बताया कि बहन रानी शराब पीती थी। नशे की हालत में इधर-उधर घूमती थी। इस कारण उसकी और परिवार की काफी बदनामी हो रही थी। 15 मार्च को भी बहन ने शराब पी रखी थी। उसने यह भी बताया कि कई बार उसने भी बहन के साथ शराब पी थी। 15 मार्च को भी दोनों  शराब के नशे में थे.घर में नए फर्श और आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई। इसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।