नहीं उठ पाई बहन की डोली, मडंप में पसरा मातम

109

बिहार : बिहार के बेगूसराय जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। शादी समारोह का वो समय तब मातम छा गया जब एक ही परिवार के पांच युवक और एक-दूसरे के रिश्तेदार गंडक नदी में डूब गए। डूबे हुए सभी बच्चों की तलाश स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम कर रही है जिनमें से एक का शव बरामद किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक छोटू कुमार की बहन की शुक्रवार को ही शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई। उक्त घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो गंडक घाट की है।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश से नेपाल जा रही फ्लाइट की भारत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

मृतक छोटू, अविनाश और आकाश चचेरा भाई था, जबकि दो अन्य बच्चे मुंगेर के रहने वाले थे जो शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यह पांच बच्चे गंडक नदी में नहाने गये थे जिसमें से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान विष्णुपुर अहो निवासी कमलेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। जबकि चार बच्चे की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि एक साथ 9 बच्चे गंडक नदी में नहाने गए थे जिसमें गहरे पानी के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि पांच की डूब गये। गौरतलब है कि इस गंडक घाट पर नवनिर्मित पुल 6 माह पूर्व उद्घाटन से पहले ही ढह गया था और उसके बाद घाट गंडक घाट भी खतरनाक हो गया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।