रामगढ़ः जिले के पतरातू स्थित जयनगर में हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर छह दिसंबर को गोलीबारी और सात दिसंबर को भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी में काम बंद करने की धमकी देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसआईटी की टीम ने इस कांड में शामिल छह अपराधियों को धर दबोचा। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने ये जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी।
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि गोलीकांड के उद्भेदन के लिए पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी की टीम ने इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
पकड़े गये अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सभी पकड़े गये अपराधियों का पांडेय गिरोह से संबंध है। इसके अलावा रामगढ़ में ठेकेदार देवांशु साहा पर की गयी गोलीबारी मामले में एसडीपीओ रामगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी है।
पकड़े गये अपराधियों में स्टेशन रोड़ पतरातू के मोनू कुमार सोनी, स्टीम कॉलोनी के धर्मवीर कुमार पटेल, जयनगर पतरातू के राजू कुमार, न्यू मार्केट पतरातू के दीपक रजक, पतरातू बस्ती के अमित कुमार साव, भुरकुंडा के रंजीत पांडेय शामिल है।
अपराधियों के पास से तीन बाइक, तीन फायर की हुई बुलेट, एक मिस फायर बुलेट बरामद की गयी है। छापामारी दल में पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी बलवंत दुबे, बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, राजदीप कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार साहू, निर्मल उरांव शामिल थे।
यह भी पढ़ें – लोहरदगाः दो बाइक में टक्कर से एक की मौत