Skin Care Tips: लौट आएगी धूप से झुलसी त्वचा की रौनक

आपकी स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है, जिससे स्किन टोन डार्क हो जाती है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है।

86

हेल्थ ।  गर्मी हो या सर्दी कुछ ही देर धूप में निकलने से इसका असर आपकी स्किन पर तुरंत दिखने लगता है। सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को बहुत डेमेज कर देती हैं।

यह भी पढ़े : 30 साल बाद शनि कुंभ में करेंगे गोचर, जानें किसे रहना होगा सावधान

इससे आपकी स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है, जिससे स्किन टोन डार्क हो जाती है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। यदि आप लगातार लंबे समय तक धूप में रहती हैं तो इस कारण टैनिंग के साथ चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां और झाइयां भी आ सकती हैं।

वैसे तो बाजार में कई तरह की टैन हटाने वाली क्रीम मिलती है पर टैनिंग को दूर करने के लिए आप कई तरह की नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टैनिंग को दूर करने के साथ-साथ ये चीजें आपके चेहरे पर भी ग्लो लाएंगी।

1.एलोवेरा और नींबू का रस – एक बाउल में एलोवेरा जेल लें, इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं। इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।फिर देखें कैसा निखार आता है।

2.बेसन और दही – एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं। इन सारी चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह पैक आपके सारे टैन को कुछ ही देर में खत्म कर देगा।

3.हल्दी और बेसन – एक बाउल में एक आधा चम्मच हल्दी लें फिर इसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं। इसमें थोड़ा दही मिलाएं। इन सारी चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें,फिर इसे साफ पानी से धो लें चेहरा चमरदार हो जाएगा।

4.मूंग दाल और टमाटर – एक बाउल में थोड़ा सी मूंग दाल को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें फिर इस दाल का पेस्ट बना लें और इसमें टमाटर का पल्प मिलाएं। इसे लगभग 20 मिनट तक त्वचा पर लगाएं। इसके बाद सादे पानी से धो लें। फर्क आपको साफ दिखेगा।

अगर ये सब उपाय से भी आपके चेहरे में कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर आप जाके किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से दिखाएं।