सीपीएम की रैली में लगे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे !

टीएमसी को रोकने के लिए सीपीएम और बीजेपी हुईं एकजुट

142

हुगलीः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को रोकने के लिए विपक्षी सीपीएम और बीजेपी ने एक-दूसरे का हाथ थामा है। वहीं, सीपीएम और बीजेपी की संयुक्त रैली में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये। ऐसा ही एक अनोखा राजनीति का नजारा शुक्रवार को प. बंगाल के हुगली जिले में देखने को मिला।

आपको बता दें कि सीपीएम मुख्यालय अलीमुद्दीन की पाबंदी की धज्जियां उड़ाते हुए सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडे लेकर एक रैली निकाली। यह रैली जिले के दादपुर थाना क्षेत्र के पांजीपुकुर हारिट ग्राम पंचायत में निकाली गयी। रैली में सीपीएम कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे, इसे स्वीकार करते हुए पार्टी नेतृत्व का दावा है कि बीजेपी सड़कों से झंडे उठाकर ये सब ड्रामा कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत कार्यालय चलो आंदोलन में बीजेपी और सीपीएम ने आवास योजना में हेराफेरी और भाई-भतीजावाद के विरोध में टीएमसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हारिट बीजेपी की ओर से पंचायत कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया।

इसे भी पढ़ेः नंदीग्राम में सहकारी चुनाव में तृणमूल और भाजपा में झड़प, 10 घायल

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों को घर देने की योजना लेकर लायी है। लेकिन टीएमसी नेता उस योजना का पैसा हड़पकर 2 मंजिला मकान के ऊपर 3 मंजिला मकान बना रहे हैं। बीजेपी नेता अर्घ्य चक्रवर्ती ने दावा किया कि सीपीएम के झंडे लिए लोगों की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि उनका आंदोलन आम लोगों तक पहुंच चुका है।

उन्होंने दावा किया कि सीपीएम के स्थानीय कार्यकर्ता सही राजनीति दिशा की कमी से जूझ रहे हैं। उनके नेता कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए सीपीएम कार्यकर्ता अपनी जायज मांगों को लेकर बीजेपी की छत्रछाया में आए हैं।

उन्होंने कहा, सीपीएम के सभी नेता नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए वे बीजेपी के ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह पता है कि अगर वे बीजेपी के साथ मिलकर आंदोलन नहीं करेंगे तो उन्हें हक नहीं मिलेगा। सीपीएम के कार्यकर्ता अब अपनी पार्टी के नेताओं पर भी भरोसा नहीं करते।

वहीं, सीपीएम हुगली जिला सचिव देवब्रत घोष ने कहा, बीजेपी की रैली में एक भी सीपीएम कार्यकर्ता नहीं था। लेकिन बीजेपी के लोगों ने ही सड़क किनारे लगाये गये सीपीएम के झंडे को लेकर बीजेपी ने दावा कि सीपीएम कार्यकर्ता भी बीजेपी का साथ दे रहे हैं। बीजेपी सिर्फ नौटंकी कर रही है।