बिहार में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के खिलाफ लगे नारे

45

बिहार : बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर नेताओं की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। सभी दलों के नेता वोटरों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस दौरान एक बार फिर भाजपा सांसद सह प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर का विरोध का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे गोपाल जी ठाकुर बाइक से जनसंपर्क कर रहे है और सड़क के किनारे खड़े मतदाता मुर्दाबाद का नारा लगा रहे है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा के बाद लोगो मे ये विश्वास था कि सांसद के प्रति लोगो का आक्रोश शांत होगा। लेकिन मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के रामसल्ला गांव में।

 

ये भी पढ़ें : हजारीबाग में दिखा जंगली हाथियों का झुंड

भाजपा प्रत्याशी के द्वारा निकाला गया बाइक जुलूस के दौरान ग्रामीणों के द्वारा हुआ विरोध के बाद लगता है कि भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के प्रति जनताओं के बीच आक्रोश अभी भी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जनसंपर्क के दौरान लोग सड़क के किनारे खड़े होकर लोग, मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर का विरोध हो चुका है। गौरबौराम विधानसभा के बाथ मानसरा, हनुमाननगर प्रखंड के गोढियारी गांव तथा बहादुरपुर विधानसभा के ब्राह्मण बहुल गांव पंचोभ में गांव वालों ने सांसद गोपालजी ठाकुर का घेराव कर दरभंगा एम्स निर्माण की ओर पहल ना करके शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का विरोध का आरोप लगाते हुए 5 वर्षों में दरभंगा में किये गए विकास कार्यो का हिसाब मांगा था।