मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक निरल पूर्ति के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

601

चाईबासा : मझगांव विधानसभा के जागीबुरु घाटी में बीते 12 जुलाई 2022 को तेल टैंकर के पलट जाने से 3 बच्चों की मौत को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के बैनर तले मझगाव विधानसभा के मझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल, महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य झींक पानी जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में जागीबुरु घाटी दुर्घटना में मारे गए 3 बच्चों के आश्रितों को 10 _ 10 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ मृतकों के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर गुहार एवं पदयात्रा किया गया और आज 48 घंटे का धरना प्रदर्शन , भूख हड़ताल किया गया। अनुमंडल कार्यालय चाईबासा के समक्ष महासभा के बैनर तले दोनों जिला परिषद सदस्य एवं ग्रामीणों एवं मृतकों के आश्रितों ने धरना प्रदर्शन किया एवं भूख हड़ताल किया । इस दौरान जिला परिषद सदस्य एवं मृतकों के आश्रितों ने 7_8 माह बीत जाने के बावजूद मृतक के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्थानीय मझगांव विधायक निरल पूर्ति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया ।

 

यह भी पढ़ें: संक्रमण फैलाने के है पूरे इंतजाम…किचन को बनाया गोदाम तो वहीं परिसर बना पार्किंग

 

सरकार और स्थानीय विधायक बच्चों के आश्रित की सुध नहीं ले रहे हैं और मृतकों के परिवार को नौकरी और मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इस दुखद घटना को लेकर सड़क जाम आंदोलन और मृतक परिवार के न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन करने वाले जनप्रतिनिधियों को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है।