नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने यहां पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में मंत्रालय और इसके आसपास के क्षेत्रों में 3.0 स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इसके माध्यम से उन्होंने मंत्रालय के कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अभियान 3.0 में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें : रघुवर दास की विदाई से भाजपा ने साधे एक तीर से कई निशाने
विशेष अभियान 3.0 के तहत अल्पसंख्यक मामले के सचिव कटिकिथला श्रीनिवास और अतिरिक्त सचिव, खिल्ली राम मीना ने साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जेएस/डीडीजी को लंबित सिफारिशों का निपटान करने और निपटान सहित पुरानी फाइलों और दस्तावेज रिकॉर्ड हटाने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और इसके नियंत्रण वाले संगठनों में 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 3.0 के तहत चले अभियान में चिह्नित सभी चार स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री के निपटान द्वारा 1400 वर्ग फुट जगह खाली की गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के नियंत्रण में काम करने वाले संगठन व अधीनस्थ कार्यालय के विशेष अभियान 3.0 में दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, राजस्थान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, सेंट्रल वक्फ काउंसिल और हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई ।