पटना: देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है । चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दलों द्वारा बयानबाजी और दावों का दौर चल पड़ा है। इसमें सबसे आगे नजर आ रहे हैं नीतीश कुमार, जी हां बिहार के मुख्यमंत्री जो कुछ महीने पहले तक भाजपा के साथ सरकार चला रहे थें और दावा कर रहे थे कि 2024 के चुनाव में भाजपा की टक्कर का कोई नहीं है। अब गठबंधन के साथ दिल भी परिवर्तित हो गया है और इस कदर परिवर्तित हुआ है कि भाजपा को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं। देश में एक बार फिर से नए सिरे से महागठबंधन की कोशिश कर रहे हैं। आज इसी क्रम में उन्होंने CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 सीट भी नहीं जीत पायेगी।
#WATCH | I want you people (Congress) to take a quick decision. If they take my suggestion & fight together, they (BJP) will go below 100 seats, but if they don't take my suggestion, you know what will happen: Bihar CM Nitish Kumar at 11th General Convention of CPI-M, Patna pic.twitter.com/StbAEOjgWE
— ANI (@ANI) February 18, 2023
क्या कहा नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विपक्ष एकता की कवायद चल रही है। आप लोगों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कई पार्टियां एकजुट होने के लिए तैयार हैं। बस आपके फैसले का इंतजार है। देश के हित में सोचेंगे तो आपको ही फायदा होगा और दोस्त को भी फायदा होगा। नीतीश कुमार ने कांग्रेस से कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए। हम चाहते हैं सभी एकजुट होकर 2024 में भाजपा का सामना करें। हम पहले भी साथ चल रहे थे, आगे भी साथ चलेंगे।
Today the atmosphere & situation of the country is such that if you speak against BJP you will be raided, character assassinated or sent to jail & if you stay with BJP you will be called 'Harishchandra': Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav at the 11th General Convention of CPI-M pic.twitter.com/lXH3X3M4wZ
— ANI (@ANI) February 18, 2023
तेजस्वी ने भी बोला बीजेपी पर हमला
वहीं तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल थे उन्होंने भी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा’। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘भाजपा मंदिर, मस्जिद, गाय की चर्चा करती रहती। नफरत की राजनीति फैलाने वाले लोग यह जान लें कि देश किसी के बाप का नहीं, जो मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लें। भाजपा और आरएसएस मनुस्मृति और गोलवलकर की थ्योरी को संविधान बनाना चाहती, लेकिन देश की जनता इसे कभी पूरा नहीं होने देगी’।
Patna, Bihar| I came to represent on behalf of Congress. Earlier there was talk of Gujarat model but now there should be talk of Bihar model & I will speak about it at every place in country. Rahul Gandhi covered 3,005 km with a message of faith & love: Congress's Salman Khurshid pic.twitter.com/JhIzJZZUty
— ANI (@ANI) February 18, 2023
सलमान खुर्शीद ने कहा करूंगा आपकी वकालत
नीतीश के ऑफर पर कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक सलमान खुर्शीद ने बयान देते हुए कि ‘हम आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा देंगे, मैं एक वकील हूं, आपकी वकालत कर दूंगा’।
बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दिये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएगा।
17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं।
इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है। pic.twitter.com/oFgfWwlM8b— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 18, 2023
गिरिराज ने किया पलटवार
विपक्षी एकता और नीतीश के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए हमला किया और कहा कि ‘बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दीये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखायेंगे। 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं। इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है।