तो भाजपा नहीं जीत पाएगी 100 सीट

नीतीश कुमार का बड़ा बयान

142

पटना: देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है । चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दलों द्वारा बयानबाजी और दावों का दौर चल पड़ा है। इसमें सबसे आगे नजर आ रहे हैं नीतीश कुमार, जी हां बिहार के मुख्यमंत्री जो कुछ महीने पहले तक भाजपा के साथ सरकार चला रहे थें और दावा कर रहे थे कि 2024 के चुनाव में भाजपा की टक्कर का कोई नहीं है। अब गठबंधन के साथ दिल भी परिवर्तित हो गया है और इस कदर परिवर्तित हुआ है कि भाजपा को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं। देश में एक बार फिर से नए सिरे से महागठबंधन की कोशिश कर रहे हैं। आज इसी क्रम में उन्होंने CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 सीट भी नहीं जीत पायेगी।

क्या कहा नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विपक्ष एकता की कवायद चल रही है। आप लोगों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कई पार्टियां एकजुट होने के लिए तैयार हैं। बस आपके फैसले का इंतजार है। देश के हित में सोचेंगे तो आपको ही फायदा होगा और दोस्त को भी फायदा होगा। नीतीश कुमार ने कांग्रेस से कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए। हम चाहते हैं सभी एकजुट होकर 2024 में भाजपा का सामना करें। हम पहले भी साथ चल रहे थे, आगे भी साथ चलेंगे।


तेजस्वी ने भी बोला बीजेपी पर हमला
वहीं तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल थे उन्होंने भी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा’। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘भाजपा मंदिर, मस्जिद, गाय की चर्चा करती रहती। नफरत की राजनीति फैलाने वाले लोग यह जान लें कि देश किसी के बाप का नहीं, जो मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लें। भाजपा और आरएसएस मनुस्मृति और गोलवलकर की थ्योरी को संविधान बनाना चाहती, लेकिन देश की जनता इसे कभी पूरा नहीं होने देगी’।


सलमान खुर्शीद ने कहा करूंगा आपकी वकालत
नीतीश के ऑफर पर कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक सलमान खुर्शीद ने बयान देते हुए कि ‘हम आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा देंगे, मैं एक वकील हूं, आपकी वकालत कर दूंगा’।


गिरिराज ने किया पलटवार
विपक्षी एकता और नीतीश के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए हमला किया और कहा कि ‘बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दीये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखायेंगे। 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं। इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है।