तो मुझे गर्व है कि शिवसैनिकों ने राम मंदिर के लिए यह काम किया : संजय राऊत

44

मुंबई : राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है लेकिन इससे पहले ही बवाल मचा हुआ है। खासकर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर राजनीति कर रही है। अभी तक कई विपक्षी दलों के नेताओं को उद्घाटन के लिए न्यौता जा चुका है लेकिन उद्धव ठाकरे को नहीं गया है। इसी को लेकर शिवसेना (UBT) बौखलाई हुई है। आज इसी को लेकर राज्यसभा सांसद शिवसेना ने बड़ा बयान दिया और बीजेपी पर निशाना साधा है।

उन्होंने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि “जो सवाल कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे जी का क्या योगदान है, वे बताएं कि आपका क्या योगदान है?… जब आयोध्या का आंदोलन चल रहा था तब वे लोग जो आज अपने आपको योद्धा मानते हैं वही लोग वहां से कैसे भाग गए थे, उस वक्त बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि, हां… भाजपा का अगर कहना है कि यह काम शिवसैनिकों ने किया है तो मुझे गर्व है कि शिवसैनिकों ने राम मंदिर के लिए यह काम किया है…”
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इस आयोजन को लेकर अयोध्या में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। वीवीआईपी लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इस समारोह में शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को आमंत्रित नहीं किया गया था। हालांकि, राज ठाकरे को निमंत्रण मिला है। सांसद संजय राउत लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। उनकी आलोचना पर राज्य मंत्री गिरीश महाजन ने जवाब दिया है। उद्धव ठाकरे एक साधारण विधायक हैं। केंद्र की वीवीआईपी सूची में नहीं होंगे उद्धव ठाकरे। राज ठाकरे वहां मौजूद रहेंगे। गिरीश महाजन ने कहा है कि इसके लिए राज ठाकरे को बुलाया गया होगा।