पटना ः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एक सवाल हमेशा से उठता रहा है और वो जब तक राजनीति में रहेंगे तब तक उनको इसका जवाब देना होगा। सवाल ये है कि आखिर सब कुछ होते हुए भी वे नौवीं तक ही क्यों पढ़ पाए। इसको लेकर तमाम उनके विरोधी कहते हैं कि बिहार का उपमुख्यमंत्री तो नौंवी पास है। और इस मुद्दे को इन दिनों कोई सबसे ज्यादा भुना रहा है तो वो हैं जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर। प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। उन्होंने पूछा भी था जनता जानती है कि तेजस्वी यादव 9वीं के बाद कभी स्कूल नहीं गए।
लेकिन तेजस्वी यादव ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरे मंच से कहा कि हम दो-दो सीएम के बेटे हैं। चाहते तो फर्जी डिग्री ले लेते. लेकिन सीएम का बेटा होकर भी पढ़ाई नहीं किए। उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के जरिए भी नौकरी ली जा सकती है। बिहार सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देगी. मेडल लाओ और नौकरी पाओ।