सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता श्री जे पी राय का निधन

410

हरियाणा/झारखण्ड : झारखण्ड स्वामी सहजानंद सरस्वस्ती समिति के महासचिव, समाज सेवी एवं वरिष्ठ नेता श्री जे०पी० राय जी का अकस्मात निधन मेदंता हॉस्पिटल, गुरुग्राम (हरियाणा) में हो गया। बता दे की कल अचानक उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो जाने के कारण एयर अम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था, जहाँ से उन्हें मेदंता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में शिफ्ट किया गया था लेकिन डॉक्टर के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज प्रातः उनका स्वर्गवास हो गया। उनके पार्थिव शरीर को आज ही संध्या 8:30 बजे इंडिगो के सेवा विमान से  HEC राँची स्थित आवास पर लाया जायेगा, जहाँ लोग इन्हें श्रधांजलि अर्पित करेंगे के पश्चात रात्री में ही इनके पार्थिव शरीर को इनके पैतृक आवास में ग्राम सोनपा (बक्सर) ले जाया जायेगा तथा वहाँ से उन्हें वाराणशी ले जाया जायेगा जहाँ उनकी अन्तेस्टी की जाएगी। इनका सभी श्राद्ध कार्यक्रम इत्यादि इनके पैतृक गाँव सोनपा (बक्सर) में होगी। उनके निधन से संस्था एवं समाज के साथ साथ उन्हें जानने वाले सभी लोग काफी दुखी थे। उनके निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से बिरेन्द्र प्रधान, सुरेन्द्र राय, शिवजी कुमार, अभिषेक राय, उत्तम राय, शशि भूषण जी, राजेश रंजन वर्मा, आशुतोष सिंह, पारस नाथ राय, भोला राय, राम नाथ कुंवर, उमेश तिवारी, हरेन्द्र राय, नरेन्द्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए। इस खबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिरेन्द्र प्रधान झारखंड स्वामी सहजानंद सरस्वती समिति के उपाध्यक्ष ने दिया है।

 

यह भी पढ़ें : केंद्रीय जांच एजेंसियां अंधेर नगरी में बदल चुकी है : सुप्रीयो भट्टाचार्य