ओझा-गुनी और डायन के खिलाफ कोल्हान में समाजिक-धार्मिक जागरूकता अभियान शुरू
आदिवासी हो समाज व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए युवा महासभा और मानकी-मुंडा संघ ने कसी कमर
चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा मानकी-मुण्डा संघ अंचल कमिटि मझगाँव के द्वारा संयुक्त रूप से मझगाँव थाना क्षेत्र के अधिकारी मौजा में सामाजिक-धार्मिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम को मानकी-मुण्डा संघ मझगाँव अंचल कमिटि के अध्यक्ष युगल किशोर पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के माध्यम से गाँव में उत्पन्न हो रहे सामाजिक-धार्मिक विवादों को समाप्त करने का प्रयास किया गया ।
ओझा-गुनी के कुविचार व षडयंत्रों की साजिश से बचें ग्रामीण
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव में असामाजिक रूप से ओझा-गुनी चक्कर तथा इसके कुविचार व षडयंत्रों की मार्केटिंग को समाप्त करें । इसके वजह से गाँव-गाँव में अपराधिक घटनाएँ बढ़ रही है । श्री हेम्ब्रम ने इस विषय के संबंध में समाज में कई उदाहरण सहित डायन-बिसाही का आरोप-प्रत्यारोप के बारे में बताया । सामाजिक नुकसान, ग्राम में उत्पन्न हो रहे गुटबाजी,भाईचारा व शांति व्यवस्था समाप्त होने की हालातों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कानूनन अपराध तथा इस पर जागरूकता को लेकर लोगों को जानकारी दिया । आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड ने समाज में अशिक्षा,अंधविश्वास तथा जागरूकता की कमी के कारण ऐसे घटनाओं को नियंत्रण करने हेतु प्रकाश डाला । वहीं सामाजिक संगठन की ओर से समाज के हर परिवार को शिक्षा-रोजगार से जुड़ने तथा स्वस्थ के बारे में सावधानी बरतने के लिए अपील किया गया ।
कुड़मी-महतो को आदिवासी सूची में शामिल कराना राजनीतिक साजिश
उपस्थित लोगों को हाल के दिनों में कुड़मी-महतो के द्वारा जबरन आदिवासी सूची में शामिल होने की माँग तथा इसके राजनीतिक षडयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से जानकारी दिया गया । जिसके विरोध में पाँच मार्च को आदिवासी बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए ग्रामीणों से सहयोग एवं समर्थन माँगा गया । इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा अधिकारी मोरन सिंह बिरूवा,बेताजोरी मुण्डा सोमवारी चातर,कांटामनी मुण्डा दिलीप कुमार प्रधान,मुखिया चंद्रभूषण पिंगुवा,पंसस गीता देवगम,दियूरि प्रेम प्रकाश बिरूवा,वार्ड सदस्य बेहरा पिंगुवा,सेविका शकुंतला चातर,जेएसएलपीस सविता बिरूवा,आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,प्रखंड अध्यक्ष अनिल चातर,सरीम बिरूवा,देवेन्द्र बिरूवा,मार्शल हेम्ब्रम,बुधनी पिंगुवा,मानकीराय बिरूवा,तुलसी हेम्ब्रम,सुलेमन सोनाराम हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें — डायन के संदेह में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार