कहीं रोड जाम किया गया…तो कहीं जलाए गए टायर

60 /40 नियोजन नीति के विरोध में स्टूडेंट यूनियन का झारखंड बंद का बुधवार सुबह से ही गिरिडीह में असर देखने को मिल रहा है.

314

गिरिडीह : 60 /40 नियोजन नीति के विरोध में स्टूडेंट यूनियन का झारखंड बंद का बुधवार सुबह से ही गिरिडीह में असर देखने को मिल रहा है. बाजार में छिटपुट दुकानें खुली हुई हैंं, जबकि लंबी दूरी की अधिकतर बसें नहीं चल रही है. सुरक्षा के तौर पर जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है ताकि विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो. बाहर से आने वाले वाहनों को जहां-तहां रोक दिया गया है क्‍योंकि प्रदर्शनकारी शहर में जुलूस निकाले हुए हैं. इसके पूर्व सुबह आठ बजे से ही छात्र सड़क पर उतरकर कई जगह के रोड को जाम किये है. जैसे बोस चौक, बरगंडा चौक, दरवान चौक को जाम किया गया है. बस स्टैंड रोड, महिला कालेज रोड, जेपी चौक बाजार बंद से प्रभावित है. जुलूस गुजरने के बाद अब कुछ दुकानें खुलती भी जा रही हैं.बस पड़ाव से लंबी दूरी की कुछ बसें ही सुबह निकल पाईं सरकारी कार्यालय, निजी प्रतिष्ठान, स्कूलों में बंद का प्रभाव नहीं है.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने शहर में जुलूस निकाला है. पुलिस उनके पीछे-पीछे चल रही है. चौक-चौराहों पर पुलिस जगह-जगह तैनात है.इधर, धनबाद के पुटकी में बंद धीरे-धीरे उग्र रूप लेता जा रहा है. यहां बंद समर्थकों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को 1 घंटे से जाम कर रखा है. मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन मूकदर्शक बनी है. शहर में शक्ति चौक के पास आदिवासी छात्र संगठन ने टायर जलाकर विरोध किया.रही बात प्रदेश की राजधानी रांची की, तो यहां झारखंड बंद का आंशिक असर दिख रहा है। शहर में सुबह आधे से कम दुकानें खुली रहीं, ट्रैफिक भी सड़कों पर कम दिखा.स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से भी सड़कों पर अधिक वाहन नहीं चले। दूसरी ओर बढ़ते तापमान को भी लेकर अधिकतर लोग घरों से नहीं निकले. रांची में बंद को देखते हुए दो हजार से अधिक जवान तैनात किये गए हैं.

 

ये भी देखें : हिल स्टेशन कहे जाने वाली रांची को लगी नजर…