कोरोना वायरस  को लेकर Sonu Sood का अलर्ट मोड

सोनू सूद और उनकी टीम ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद की थी

174

मुंबई ।  कोरोना को लेकर देश में एक बार फिर दहशत का माहौल है। इससे पहले कि कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करे सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। एक बार फिर सोनू सूद ने कोरोना का सामना करने के लिए अपनी कमर कस ली है।

यह भी पढ़े : गंगासागर मेले से पहले पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेंगीं ममता

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी तरह की जरूरत पड़े, तो उनके पुराने नंबर पर लोग कॉल कर सकते हैं।

सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  ‘कोरोना से सावधानी बरतें डरें नहीं, ईश्वर करे कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना…नंबर वही है। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की है और सदस्यों से कहा है कि अगर स्थिति खराब होती है, तो वे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहें’।

मीडिया से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वॉलंटियर्स को अलग-अलग क्षेत्रों और गांवों में भेजा और सबके साथ मीटिंग की । हमने सभी से जरूरत पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा है। हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं, चाहे वह दवाएं हों, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हों या कोई और चीज जिसकी जरूरत हो। हमें तैयार रहना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर कॉल का जवाब दिया जाए। जो हमसे संपर्क करेगा, हम उन तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे’।

मालूम हो कि जब साल 2020 में कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लगा था, तब सोनू सूद और उनकी टीम ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद की थी। उनकी मदद से लाखों मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच पाए थे। यहां तक कि साल 2021 में भी सोनू सूद ने लोगों की मदद करना जारी रखा और एक बार फिर सोनू सूद आगे बढ़कर आएं हैं और मदद करने की बात कही है।