सौरव पहुंचे ममता से मुलाकात करने, गर्म हुआ अटकलों का बाजार

ठंड में गरमाई बंगाल की राजनीति

216

कोलकाता : सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम है । सभी क्रिकेट के फैन इनके नाम से वाकिफ है । वे कुछ भी करते हैं तो चर्चा का विषय गाहे-बगाहे बन ही जाता है । इसी क्रम में सोमवार को सौरव गंगोपाध्याय अचानक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे। उन दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली । इस मुलाकात के बाद एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है । कुछ दिन पहले उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद से कई कयास लगने शुरू हो गए थे। किसी ने बोला वो सक्रिय राजनीति में आ सकते है किसी ने कहा कि वो राजनीति में नहीं आने के कारण उनको बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाया गया है ।
लेकिन अब सीएम ममता के साथ बैठक के बाद की महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलों के दौरे पर है । जिले के दौरे के बाद मुख्यमंत्री कोलकाता लौटी इसके बाद नवान्न में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ बैठक की । सौरव शाम चार बजे नवान्न में पहुंचे और 20 मिनट के बैठक के बाद वापस वो बाहर चले आए । बैठक तो मात्र 20 मिनट की थी लेकिन इतनी देर काफी थी अफवाहों के बाजार को गर्म करने के लिए । उनके बीच वास्तव में क्या चर्चा हुई थी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है । सौरव भी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए । उन्होंने सिर्फ इसे निजी मुलाकात करार दिया है ।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य में अकादमी की स्थापना के लिए जमीन के बारे में सौरव से चर्चा की होगी। क्योंकि पहले सौरव ने इस शहर में क्रिकेट अकादमी बनाने की जानकारी दी थी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सौरव ने नवान्न जाकर सीएम से मुलाकात की हो इससे पहले पिछले साल भी अप्रैल महीने में जब सौरव बीसीसीआई के अध्यक्ष थे उस वक्त भी उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी ।

हालांकि बैठक में क्या बाते हुई है इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिली है इसलिए इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । आपको बताते चले की कुछ दिन पहले जब अमित शाह कोलकाता आए थे उस वक्त उन्होंने सौरव गांगुली के घर खाना खाया था जिसके बाद ये अटकलें चली थी कि गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । हालांकि उन्होंने उस वक्त भी स्पष्ट कर दिया था कि वो राजनीति में नहीं जा रहे हैं ।