दक्षिण 24 परगनाः चाय की दुकान से फैली आग, बाजार जलकर हुआ खाक

सागर के मुड़ीगंगा 2 पंचायत के बामनखाली में हुआ हादसा

128

कोलकाताः दक्षिण 24 परगना जिले के सागर के मुड़ीगंगा 2 पंचायत के बामनखाली इलाके में भयावह आग में एक बाजार जलकर खाक हो गया। घटना बुधवार की तड़के हुई। यहां सबसे पहले एक चाय की दुकान में आग लगी। आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर में लग गयी और आसपास के दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन इससे पहले ही आग से पूरा बाजार चलकर खाक हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन स्थानीय व्यवसायियों ने दावा किया कि दमकल की 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने के बावजूद लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
इसे भी पढ़ेः पार्थ सहित सात को फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

सूत्रों के अनुसार बुधवार की तड़के बामनखाली बाजार स्थित एक चाय की दुकान में पहले आग लगी। उसके बाद चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में आग फैल गई। नतीजतन आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों में फैल गई।

सागर के बामनखाली बाजार में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ कपड़े, खाने-पीने की सामग्री सहित विभिन्न दुकानें हैं। आग को देख स्थानीय लोगों ने सबसे पहले उसे बुझाने की कोशिश की।

खबर मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों की लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने से कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं।

बामनकाली बाजार में हुए इस अग्निकांड की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक और सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने घटनास्थल का दौरा किया।

मंत्री ने क्षतिग्रस्त व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इधर, प्राथमिक जांच में दमकल को यह पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण चाय की दुकान में आग लगी थी।