17 मई से लगेगा विशेष Summer Camp, शारीरिक क्षमता बढ़ाने के दिए जाएंगे Tips

184

चाईबासा : बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी द्वारा समर कैंप 2023 का आयोजन 17 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी अकादमी के मुख्य कोच विजय प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी सेल्फ डिफेंस,योगा सेशन के साथ-साथ क्रॉस फिट एंड एरोबिक बिल्डिंग कांफिडेंस,वेल विहिंग एंड स्ट्रेस रिलीफ,सेफ इंवायरन्मेंट फोर ऑल आदि की क्लास होगी, जिसमें नए पुराने सभी बच्चों को गाइड किया जाएगा। श्री प्रताप ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम इस गर्मी छुट्टी का सदुपयोग करें और बच्चों को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ वह ज्ञान दें जिससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती रहे। इसके लिए आवश्यक है कि इस तरह के कैंप में जरूर आएं। उन्होंने बताया कि हम यह कैंप बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम चाईबासा में ही चलेगा। इसके लिए निर्धारित है समय सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं संध्या 5:00 से 7:00 तक है। इसके लिए सहायक कोच भोलू रजक से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें : ग्राम सभा में उभरी चापाकल और सोलर जलमीनार खराब होने की समस्या