600 दिनों से धरना दे रहे हैं SSC अभ्यार्थी

सरकार मांगें नहीं मानी तो जारी रहेगा आंदोलन

110

कोलकाताः प्रर्दशनकारी एसएससी अभ्यार्थी  भर्ती की मांग को लेकर गांधीमूर्ति के समीप अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। शुक्रवार को उनका धरने का 600वां दिन है।

उन्होंने आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और बड़ा करने की चेतावनी भी दी है। अभी भी राज्य सरकार उनकी इस मांग को नहीं मान रही है। प्रर्दशनकारियों का कहना है कि उन्हें आशा मिली लेकिन मांग को पूरा करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाये गये हैं। हाथों में तख्तियां लिए न्याय की मांग को लेकर वे लोग  नारे लगा रहे हैं।
राज्य के दूर-दराज के इलाकों से नौकरी पाने के इच्छुक कई लोग अपना घर छोड़कर दिन-रात घरने पर बैठे हैं। सबकी चेहरे पर मायूसी की तस्वीर है।
गौरतलब है कि, आंदोलन के बीच सिंगूर की अनुराधा साहा बीमार पड़ गईं।अब यहां यह सवाल उठता है कि धरने का 600 दिन बीत चुके हैं। और अभी कितने दिन धरना चलेगा? उनकी समस्याओं का समाधान कब होगा? उनका आंदोलन और कितने दिन चलेगा?

इसे भी पढ़ेंः प. बंगालः शिक्षकों की नियुक्त पर हाईकोर्ट ने पूछा सवाल, सिर्फ धरना देने से ही मिलती है नौकरी!

अभ्यार्थी सुदीप मंडल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ”हम अपनी मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो आने वाले दिनों में और जोरदार आंदोनल करेंगे।

गौरतलब है कि,  SSC प्रर्दशनकारी अभ्यार्थियों से राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने  सवाल किया कि आंदोलन करने से क्या नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आपको आंदोलन करके ही सबको नौकरी पानी है, ऐसा नहीं हो सकता। आंदोलन और नौकरी के बीच क्या संबंध है?  नौकरियां योग्यता और योग्यता के आधार पर होंगी।