बोकाराे सेक्टर 12 में भरभरा कर ढही आवासीय ब्लॉक की सीढ़ी, 21 लोगों का रेस्क्यू

146

बोकाराे : जिले के सेक्टर 12ई स्थित आवासीय ब्लॉक की सीढ़ी रविवार भोर साढ़े चार बजे भरभरा कर गिर गई। सूचना पर पहुंची बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम ने 21 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
दरअसल, बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित सभी आवासों की स्थिति जर्जर है लेकिन बोकारो स्टील प्रबंधन इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। दहशत के बीच घर में रहने वाली महिला चैताली आचार्य ने बताया कि लगभग साढ़े ग्यारह बजे ब्लॉक के छज्जे के गिरने का आवाज सुनाई दी। इसके बाद पहले सुबह जोर की आवाज हुई और सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से भरभरा कर गिर गई।

ये भी पढ़ें : G-20 शिखर सम्मेलन का समापन, प्रधानमंत्री ने किया सभी से जुड़ने का आग्रह

महिला ने बताया कि उन्हें लगा कि उनके आवास का छत भी अब गिर जाएगा। किसी तरह दहशत के बीच सुबह होने का इंतजार करते रहे। साथ ही कहा कि आवास की स्थिति ठीक नहीं है और पूरी तरह से खतरों के बीच हम लोग रहने को मजबूर हैं। रेस्क्यू करने आए सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि ब्लॉक में फंसे 21 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी से पानी के रिसाव के कारण ब्लॉक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। ब्लॉक काफी क्षतिग्रस्त है। ऐसे में फिर से कोई घटना हो सकती है। इसे पूरी तरह से खाली करना होगा।