शुभेंदु की सभा में भगदड़, तीन लोगों की मौत

घायलों में बच्चे भी शामिल

97

आसनसोल : आसनसोल में ठंड से बचने की कोशिश में जुटे लोगों में अचानक भगदड़ तब मच गई जब किसी ने शगूफा छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार इस भगदड़ में कई लोग पैरों तले कुचल दिए गए जिनमें तीन की मौत मौके पर होने की पुष्टि की गई है।

सूत्रों के अनुसार आसनसोल के वार्ड 27 आरके डंगाल में शिव चर्चा और कंबल वितरण का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए थे। कार्यक्रम से उनके जाने के कुछ देर बाद ही कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गई।  इस भगदड़ में कई महिलायें बुरी तरह जख्मी हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान चांदमुनि देवी (50 ) के रुप में हुई तथा एक 55 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं एचएलजी में एक बच्ची की मौत होने की बात कही जा रही है।

घटना के बाद घायलों के साथ भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता व टीएमसी के धनरंजन सिंह आदि जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद मौके पर सन्नाटा छाया है। अस्पताल में जो लोग पहुंचे, वह भी कुछ बोलने में असमर्थ दिखे। जिले के वरिष्ठ भाजपा  नेताओं का कहना है कि घटना के समय वे लोग वहां मौजूद नहीं थे।
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में टीएमसी नेता वी. शिवदासन दासू ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा हुआ। फिलहाल राहत कार्य पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मामले पर नजर बनाये हुए है तथा घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ेः ‘छात्र संघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन’
सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु बुधवार को पश्चिम बर्दवान के आसनसोल के रामकृष्णडांगा आए। उनके कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे थे। शुभेंदु के कार्यक्रम से जाने के बाद कंबल लेने की होड़ मच गई और पूरी व्यवस्था धरी की धरी रह गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया था।