राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने चार नाम भेजे दिल्ली

बजट सत्र के पहले छह फरवरी को होगी प्रदेश बीजेपी विधायकों की बैठक 

45

कोलकाता, सूत्रकार : आगामी 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत में सरगर्मी शुरू हो गई है। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार देना का फैसला किया है। शनिवार को बीजेपी के सॉल्टलेक स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व ने संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम का चयन कर लिया गया है। ये नाम दिल्ली भेज दिए गए हैं। वहीं से केंद्रीय नेतृत्व अंतिम मुहर लगाएगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश नेताओं ने चार नामों का चयन किया है। लेकिन इनके नाम जाहिर नहीं किये गये हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मीडिया में नामों का जिक्र करना जरूरी नहीं है। एक नियम के रूप में हमने नाम चुने हैं। दिल्ली इस पर गौर करेगी। खबर है कि आठ तारीख को राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित होगी। जानकारी है कि सात तारीख तक नाम फाइनल हो जाएगा। वहीं, राज्य के बजट सत्र में बीजेपी कैसी रणनीति अपनाएगी, इस पर चर्चा के लिए छह तारीख को बीजेपी विधायकों की बैठक होगी।

इस बीच चुनाव आयोग पहले ही बता चुका है कि राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होगा। यह चुनाव एकसाथ 15 राज्यों में होगा। कुल 56 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच पूरी की जाएगी। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। जिन 56 सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें से 50 सांसदों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। बाकी छह सांसदों का कार्यकाल तीन अप्रैल को खत्म हो रहा है। इनमें बंगाल की पांच सीटों पर मतदान होने जा रहा है।