कोलकाता, सूत्रकार : राज्य सरकार ने 100 दिनों के काम का भुगतान करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 फरवरी से 100 दिन के काम का भुगतान करने की घोषणा की है। उस काम को करने के लिए इस टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इस टास्क फोर्स का नेतृत्व पंचायत सचिव पी उलगनाथन कर रहे हैं। उस कमेटी में उनके साथ तीन अन्य आईएएस अधिकारी भी हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस टास्क फोर्स में कुल आठ सरकारी अधिकारी काम करेंगे।
नवान्न सूत्रों के मुताबिक पैसों के सुचारू भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए इस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ग्रामीण इलाकों के कुल 24 लाख 50 हजार लोगों को यह पैसा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी से 21 लाख श्रमिकों को 100 दिन के काम का भुगतान करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकारी सर्वे से पता चलता है कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं देने के कारण 24 लाख से ज्यादा मजदूरों को पैसा नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में संख्या बढ़ाने की घोषणा की। इस बार भुगतान को सुचारू रूप से करने के लिए नवान्न ने एक टॉस्क फोर्स का गठन किया।
गौरतलब है कि रेड रोड पर धरने के दूसरे दिन यानी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता ने धरने के मंच से 100 दिनों के बकाया वेतन को लेकर बड़ी घोषणा की थी। राज्य के जिन 21 लाख लोगों का 100 दिन का वेतन बकाया है, उसका भुगतान नवान्न द्वारा किया जायेगा। ममता ने कहा था कि मजदूरों का बकाया 21 फरवरी को 21 लाख लोगों के बैंक खातों में पहुंच जाएगा।