गर्मी से पिघला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू!

99

नई दिल्ली : भीषण गर्मी का प्रकोप अमेरिका में भी जारी है। चिलचिलाती गर्मी की वजह से पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का वाशिंगटन डीसी स्थित मोम का स्टैच्यू भी क्षतिग्रस्त हुआ है. स्टैच्यू के सिर और पैर अलग हो गए हैं और सिर्फ़ धड़ ही बचा है. वहीं जिस मोम की कुर्सी पर लिंकन का स्टैच्यू बनाया गया था वह भी धंस गई है. फ़िलहाल इस 6ft ऊंचे स्टैच्यू की मरम्मत का काम जारी है. बता दे कि वाशिंगटन डीसी में अत्यधिक गर्मी से गंभीर पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का मोम का स्टैच्यू पिघल गया है. 6 फीट लंबी मोम की प्रतिमा का ऊपरी सिरा पिघलकर नीचे धंस गया है. गर्दन का हिस्सा पूरी तरह नीचे की तरफ झुक गया है. खुले आसमान के नीचे बनी इस प्रतिमा के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि सप्ताह के आखिर में वाशिंगटन डीसी में तापमान तीन अंक (फारेनहाइट) तक बढ़ गया. भीषण गर्मी के कारण स्टैच्यू का सिर अलग हो गया और उसके बाद पैर अलग हो गए, केवल धड़ ही बचा. वहीं जिस मोम की कुर्सी पर लिंकन का स्टैच्यू बनाया गया था वह भी धंस गई. लिंकन मेमोरियल स्टैच्यू के क्षतिग्रस्त सिर की फिलहाल मरम्मत चल रही है. स्टैच्यू की गर्दन का तार निकला हुआ है जिसे ठीक किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें : CBI ने CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आज ही SC में जमानत पर सुनवाई!