रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान हल्दीपोखर में हुआ पथराव, सीओ समेत कई लोग घायल

181

झारखण्ड : कोवली थाने के अंतर्गत आने वाले हल्दीपोखर के पूर्वी सिंहभूम मोहल्ले में रामनवमी पर झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विरोध पक्ष द्वारा पथराव की इस श्रृंखला में घायल हुए आधा दर्जन लोगों में सीओ भी शामिल हैं। इस घटना के जवाब में कार्रवाई की मांग को लेकर विजय बजरंग अखाड़ा ने शनिवार को हल्दीपोखर बंद का आह्वान किया है। पुलिस वर्तमान में हल्दीपोखर में अधिक गश्त कर रही है। कोवली थाने के अंतर्गत आने वाले पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर मोहल्ले में रामनवमी पर झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस क्रम के दौरान जब विरोधी पक्ष ने पथराव किया तो सीओ सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना के जवाब में कार्रवाई के लिए विजय बजरंग अखाड़ा ने शनिवार को हल्दीपोखर बंद का आह्वान किया है। पुलिस वर्तमान में हल्दीपोखर में अधिक गश्त कर रही है।बता दें कि विजय बजरंग अखाड़ा हल्दीपोखर शाम के चार बजे रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस का झंडे का अग्र भाग टूट गया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। लोग प्रशासन से झंडा टूटने का विरोध कर रहे थे। इसी बीच पश्चिमी भाग और रंकिणी मंदिर के पीछे से दूसरे पक्ष द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया. जिसमें हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज गंभीर रूप से घायल हो गयीं। वहीं, पथराव से पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पूर्व मुखिया सैय्यद जबीउल्लाह समेत कई लोग घायल हो गये। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी।

 

ये भी पढ़ें : 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन केस मामले के आरोपियों के घर होगी कुर्की जब्ती

 

बैठे-बैठे यातायात बाधित कर रहे थे। इस बीच सभी लोग जुगसलाई गेट के रेलवे फाटक के पास जमा हो गए और रेल की पटरी पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसके बाद आरपीएफ, जिला प्रशासन और जीआरपी की टीमें पहुंचीं और पूरी भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद दूर से ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फिर से अपने लाठियों का इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हुए। बाद में जनता को प्रशासन के स्पष्टीकरण के परिणामस्वरूप माहौल शांत हो गया कि बातचीत हो चुकी है और जल्द ही एक जुलूस निकलेगा। जैसे ही भीड़ तितर-बितर होने लगी, कुछ उपद्रवी अन्य समूहों के सदस्यों के घरों के पास जयश्री राम के नारे लगाने लगे। विरोधी गुट के सदस्यों ने इसका विरोध किया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मौके पर दोनों ओर से पथराव हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया।