रांची: झारखंड में संताल परगना में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने 5 जुलाई को पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि वह साहिबगंज के बड़हरवा का रहने वाला है. उसे पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बताया जा रहा है. ईडी ने जब उससे पूछा कि पूर्व में ही उसके खदान में अनियमितता का मामला उजागर हो गया था तो उसने अवैध पत्थर खनन कैसे जारी रखा. इसपर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद अवैध खनन मामले में कृष्णा साहा पर लगे आरोपों की पुष्टि के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : शराब के नशे में दंपत्ति ने की आत्महत्या