नजर आया अजीबोगरीब ‘एलियंस का विमान’, लोग हुए हैरान    

लोग यूएफओ UFO यानी एलियंस के विमान देखने का भी दावा करते हैं

201

नई दिल्ली। एलियंस को लेकर अक्सर हमारे मन में तरह-तरह के सवाल पैदा होते हैं कि आखिर क्या सच में एलियंस होते हैं? अगर होते हैं तो कहां रहते हैं? वो दिखते कैसे हैं? ये तमाम सवाल आज भी सिर्फ सवाल ही बना हुआ हैं। जिनके जवाब ढूंढने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक रात-दिन परिश्रम कर रहे हैं, पर अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़े: Death : कुआं खोदने के दौरान मिट्टी से दबकर मजदूर की मौत

हालांकि कुछ लोगों का ऐसा मानना जरूर हैं कि एलियंस सच में होते हैं और समय-समय पर उनके दिखने का दावा भी किया जाता रहा है। कुछ लोग यूएफओ UFO यानी एलियंस के विमान देखने का भी दावा करते हैं। इनदिनों ऐसा ही एक मामला चर्चा में है जब लोगों ने आसमान में एक विशालकाय यूएफओ को देखने का दावा किया।

लोगों का दावा है कि, यूएफओ काफी बड़ा था। इतना बड़ा कि उसे जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए। यही नहीं इस ‘यूएफओ’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ब्रिटेन के स्नोडोनिया में एक पहाड़ के ऊपर अचानक ही एक अजीब सी आकृति उभर आई, जो देखने में किसी यूएफओ की तरह लग रही थी। बताया जा रहा है कि ये अजीब सी आकृति करीब चार मील दूर तक नजर आई। जैसे ही ये आकृति लोगों को दिखी, उन्होंने तुरंत ही फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते ही वायरल भी हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो लोग कन्फ्यूज थे कि आखिर ये आकृति है क्या, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये कोई यूएफओ नहीं बल्कि एक विशालकाय बादल था, जो आसमान में दूर तक फैला हुआ था, लेकिन उसका शेप कुछ इस तरह से था कि लोगों ने उसे यूएफओ समझ लिया। यानी कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

चूंकि वो बादल लगातार आसमान में यहां से वहां गतिशील भी नजर आ रहा था, इसलिए कुछ लोगों को उसके यूएफओ होने का पक्का यकीन हो गया था। दरअसल, आसमान में ऐसे बादल कभी-कभार बनते रहते हैं, जो देखने में किसी यूएफओ की तरह लगते हैं। बस यही वजह है कि लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और तस्वीरें शेयर कर उसे यूएफओ बताने लगते हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि लोग आज भी धरती पर होते हुए दूसरी दुनिया के विषय में जानने में उत्सुकता दिखाते हैं।