UP में गोवर्धन पूजा की अजीब प्रथा, दुधमुंहे बच्चे को खौलते हुए दूध से नहलाया

195

बलिया के श्रवणपुर गांव में काशी दास बाबा पूजन के दौरान वाराणसी के पंडित अनिल भगत ने बच्चे को गर्म दूध से नहला दिया। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि बच्चा तड़प रहा है लेकिन पंडित जी उसको गर्म दूध से नहलाते रहे। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह यादव समाज के गोवर्धन पूजा की ही एक विधि है। यह सदियों से चली आ रही परंपरा है। इस दूध से कोई जलता नहीं हैं। पंडित अनिल यादव इस पूजन के लिए प्रसिद्ध हैं.

काशी दास बाबा के पूजा करने वाले पंडित अनिल भगत का कहना है कि हमारे क्षेत्र में काशी दास बाबा की पूजा का बहुत महत्व है। वे खुद काशी दास बाबा की पूजा कराते हैं। यह पूजा घर में सुख-शांति के लिए की जाती है। इससे परिवार में कोई भी विपत्ति नहीं आती है। हर व्यक्ति को साल भर में एक बार पूजा करानी चाहिए। हमारे यहां बाबा काशी दास की पूजा अनिवार्य है। यह पूजा कई वर्षों से होती आ रही है। यह कोई आज की नई पूजा विधि नहीं है। स्वयं भगवान कृष्ण ने इस पूजा को अपने यहां संपन्न कराया था।

श्रीभगवान यादव ने कहा कि बाबा काशी दास की पूजा पंडित अनिल भगत कराते हैं। गांव के कुछ लोग खुद अपने घर पर यह पूजा संपन्न कराते हैं। वहीं जिसकी जैसी आस्था रहती है, वह उसी हिसाब से चंदा देता है। इस पूजा को कराने से घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। कोई विपत्ति नहीं आती है। हांलाकि के बच्चे के परिवार का कहना है कि ये हमारी आस्था का विषय है। हमारा बच्चा बिल्कुल ठीक है, स्वस्थ है।