कल से चलेंगी 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं

सभी जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश

112

कोलकाता : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ गया है। अलग-अलग जिलों में बारिश होने के बावजूद गर्मी कम नहीं हो रही है। ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग ने कुछ उम्मीद जतायी है।

अगले हफ्ते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में जोरदार बारिश होगी। इसके साथ मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता सहित सभी दक्षिणी जिलों में गरज के साथ बारिश और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में पिछले सप्ताह बारिश हुई, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। कोलकाता में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। रविवार को पारा काफी चढ़ा था। सुबह से प्रचंड धूप थी।

दिन चढ़ने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। ऐसे में मौसम विभाग ने कोलकाता में बारिश का अनुमान जारी किया है। अलीपुर ने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार से बारिश की मात्रा बढ़ेगी। मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों तक पुरुलिया और पश्चिम बर्दवान में लू की स्थिति बनी रहेगी। कोलकाता में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब रह सकता है।