60/40 नियोजन नीति खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी

241

शिखा झा

साहिबगंज : राज्य के बेरोजगार छात्र सरकार की 60/40 नियोजन नीति का विरोध कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर सीएम के पुतले जलाए जा चुके हैं। साहिबगंज में आज भी छात्रों के धरने का खासा असर देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह साहिबगंज कॉलेज परिसर स्थित आदिम जाति कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वारा बाजार बंद कराया गया। राजमार्ग अगम्य है। सुबह साढ़े सात बजे से ही छात्र सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। गिग स्टैंड, ग्रीन होटल टर्न स्टेशन और अन्य दर्शनीय स्थलों के पास, छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। आंदोलनकारियों से बात करने के लिए कई पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। यातायात में कोई हलचल नहीं है। नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, चिरंजीत प्रसाद व अनुपम प्रकाश, जीराबाड़ी ओपी व मुफस्सिल थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप के पास पहुंचे हैं। छात्रों ने दुकानदारों से दुकान बंद रखने की अपील की। जिन लोगों ने दुकान खुली रखी थी, उन्होंने छात्रों के विरोध को देखते हुए इसे बंद करने का फैसला किया। साहिबगंज कॉलेज से शोभायात्रा निकाली गई। नगर थानाध्यक्ष ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हालांकि उन्होंने जारी रखा। छात्रों ने पुलिस को कहा कि वह गांधी चौक तक ही जाएंगे, फिर वहां से लौट आएंगे। पुलिस सहमत हो गई। लेकिन छात्र गांधी चौक से आगे बढ़ गए। काफी कोशिश के बाद भी वे नहीं मानें।

 

 

ये भी पढ़ें : झारखंड में महंगा हुआ टोल: कहां और कितने रेट बढ़े, देखें पूरी लिस्ट