सीएम हेमंत के ऑडियो पर छात्रों में उबाल, स्वतंत्र एजेंसी से सर्वे कराने की मांग

छात्रों का आरोप - बाहरी छात्रों को पिछले दरवाजे के इंट्री के लिए किया जा रहा सर्वे

141

रांची : सीएम हेमंत सोरेन के एक ऑडियो को लेकर राज्य के छात्रों में भारी आक्रोश है । ऑडियो में सीएम छात्रों से अपील करते हुए समर्थन की अपील कर रहे हैं, जिसमें उनका कहना है कि उच्च न्यायलय के फैसले को चुनौती देने के लिए उसे सुप्रीम कोर्ट में मामला ले जाने और 2016 के पहले की नियोजन नीति को लागू कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कर रहे हैं , सीएम हेमंत सोरेन अपनी बात के लिए छात्रों से हां या ना में जवाब देने की बात कही है । सीएम के इसी ऑडियो पर छात्रों में नाराजगी है । उनका कहना है कि सीएम जवाब सिर्फ हां या नहीं में मांग रहे हैं. जो चोरी-चुपके समर्थन जुटाना है । यह पूरे देश के लिए है. ऐसे में यह सर्वे राज्य के बाहरी छात्रों को पिछले दरवाजे से नौकरी का रास्ता खोलने के लिए है । जिसे छात्र कतई स्वीकार नहीं करेंगे ।

यह भी पढ़ें — जातीय जनगणना को आधार बना कर गैरआदिवासियों के बीच पैठ बनाना चाहती है राजद