विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए छात्रों ने दिया धरना
कुलपति नहीं होने से रामगढ़ कालेज में हो रही समस्या कुलपति नहीं होने से रामगढ़ कालेज में हो रही समस्या
रामगढ़ : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को रामगढ़ कॉलेज में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर करें छात्रों ने धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि कुलपति की नियुक्ति नहीं होने की वजह से रामगढ़ कॉलेज के छात्रों को भी कई परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभाविप कॉलेज अध्यक्ष नितेश मोदी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो उपस्थित रहे। गौतम महतो ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत 75 वर्षों से छात्रहित में कार्य करते आ रही है। विश्वविद्यालय में पिछले 09 माह से अधिक समय से कोई स्थाई कुलपति नहीं है। इसके कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : प्रमंडलीय ओबीसी महासम्मेलन होगा ऐतिहासिकः ब्रह्मदेव
विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में भी समस्या देखने को मिल रही है। स्थाई कुलपति के नही होने के कारण विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भी काफी खामियां देखने को मिल रही है । छात्र संगठन ने प्रधानाचार्य के माध्यम से राज्यपाल से ये मांग की है कि जल्द से जल्द विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्त करें। नितेश मोदी ने कहा कि कुलपति के नही होने के कारण रामगढ़ महाविद्यालय के छात्रों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय प्रशासन के पास किसी भी समस्या बताने पर वो सीधे कहते है कि कुलपति से बात करिए, जिस कारण छात्रों के समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकरणीय सदस्य अंशु पाण्डे, रवि कुमार, राहुल रजक, राहुल महतो, चित्रा कुमारी, श्रुति कुमारी, कुमारी श्रुति, निरूपा कुमारी, योगेश कुमार, गोल्डेन कुमार, जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।