सुबरीश भट्टाचार्य सीबीआई के सवालों का दे जवाब वरना पूछताछ के लिये भेजा जाएं दिल्ली

सीबीआई के सवालों का जवाब दें सुबरीशः HC

122

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले को लेकर स्कूल सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुबरीश भट्टाचार्य (Subires Bhattacharyya) पर सीबीआई के सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगा है।

जांच एजेंसी सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट को इसकी जानकारी दी है।जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि अगर सुबरीश सीबीआई के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं करते है तो उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जाए।

इसे भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उनकी इस टिप्पणी पर भी सुबरीश भट्टाचार्य मुंह नहीं खोल रहे हैं। कोर्ट ने सुबरीश से पूछताछ के लिये कुछ समय दिया है । सुबरीश को भी निर्देश दिया है कि वह सीबीआई के सवालों का जवाब दें, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जब सुबरीश मुंह खोलेंगे तभी और चूहे बाहर निकलेंगे। गौरतलब है कि सुबरीश भट्टाचार्य अब भी जेल में है।

धांधली में क्या थी इनकी भूमिका

सीबीआई सूत्र बताते हैं कि इस मामले की जांच के दौरान सुबरीश की संदिग्ध भूमिका के बारे में ठोस सबूत उनके हाथ लगे थे। वर्ष 2014-18 तक लगातार चार वर्ष तक सुबरीश एसएससी के चेयरमैन थे।

उनके चेयरमैन रहने के दौरान इस अवधि में एसएससी में कुल 381 ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति अवैध तरीके से हुई थी, जिनमें से 222 लोग एसएससी की परीक्षा में ही नहीं बैठे थे।

शिक्षक  भर्ती मामले में कई गिरफ्तारी संभव 

इस जानकारी के बाद गत 24 अगस्त को सुबरीश के बांसद्रोणी में स्थित उनके फ्लैट में सीबीआई की टीम ने छापामारी कर फ्लैट को सील कर दिया थाष

वहीं, उत्तर बंगाल में एक टीम उनसे पूछताछ करने गयी थी। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सुबरीश मुंह खोलते है ताे इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी संभव हो सकती है। सीबीआई की ओर से इस मामले में अब भी जांच जारी है।