सुभाष मुंडा: हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता छोटू खलखो घटना के बाद विरोध प्रदर्शन में था शामिल

276

रांची : बीते 26 जुलाई को माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता छोटू घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में भी शामिल था. इस हत्याकांड की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे घटना से पर्दा उठने लगा है.  इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता छोटू खलको घटना के बाद हुए ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन में भी शामिल था. छोटू इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था और सुभाष मुंडा की हत्या के अगले दिन नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित दलादली चौक पर विरोध- प्रदर्शन में शामिल था. बताया जा रहा है की चार घंटे तक मुख्य साजिशकर्ता विरोध प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहा. रांची पुलिस मास्टरमाइंड छोटू खलखो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि करोड़ों रुपये की कीमत की करीब 119 डिसमिल जमीन को लेकर छोटू खलखो का सुभाष के साथ विवाद चल रहा था यह विवाद सिर्फ नगड़ी की जमीन को लेकर नहीं बल्कि कुछ अन्य स्थानों की जमीन को लेकर भी था जमीन के कारोबार में वर्चस्व जमाने के लिए छोटू खलखो सुभाष को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. इसी कारण उसने शूटरों को सुपारी देकर हत्या की योजना बनायी और उसे अंजाम दिलाया.

 

ये भी पढ़ें : ED की पूछताछ में प्रेम प्रकाश ने खोले कई राज