सुदर्शन पटनायक ने रेत से कलाकृति बनाकर तुर्की में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

अब तक 15000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

102

नई दिल्ली : तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूंकप से दोनों देशों में बर्बादी के मंजर साफ नजर आ रहे हैं। अब तक इस भूकंप में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, तुर्की में कम से कम 12,873 लोग मारे गए हैं, जबकि सीरिया में कम से कम 2,992 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहां पर लोगों को जिंदगी से जो तस्वीरें सामने आ रही है। वो किसी का भी दिन पिघला सकता है। तुर्किए की भयावह स्थिती को देखते हुए पूरी दुनिया से मदद पहुंच रही है। भारत भी इसमें पिछे नहीं है। भारत और तुर्की के संबंध दोस्ताना नहीं है लेकिन फिर भी भारत लगातार तुर्की में मदद पहुंचा रहा है। तुर्की की स्थिती को देखते हुए गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

दरअसल, सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए रेत से कलाकृति बनाई है।

इसे भी पढ़ें : Vinod Kambli Controversy: विनोद कांबली की शर्मनाक करतूत! पुलिस ने भेजी नोटिस

भारत ने तुर्की को पहुंचाई मदद
तुर्किए-सीरिया भूकंप के बाद भारत लगातार वहां के लोगों की मदद करने में जुटा है. भारत सरकार ‘ऑपरेशन दोस्त’के तहत राहत सामग्री भेज रही है। इसके तहत भारत ने राहत सामग्री से भरी छठी फ्लाइट तुर्किए भेजी है।

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘आज छठा विमान तुर्किए पहुंच गया है।’
भारत के छठे विमान 5 C-17 IAF विमान में 250 से अधिक बचाव कर्मी, विशेष उपकरण और 135 टन से अधिक की राहत सामग्री तुर्किए भेजी गई है। भूकंप के कारण मलबे में दबे लोगों को निकालने और वहां घायल लोगों को इलाज देने के लिए भारत हर मुमकिन प्रयास में जुटा है। छठी फ्लाइट में बचाव दल, डॉग स्क्वाड, दवाएं और अन्य जरूरी सामान भेजे गए हैं। विदेश मंत्री ने बताया, ऑपरेशन दोस्त के तहत छठी फ्लाइट पहुंच चुकी है और वहां लोगों की मदद की जा रही है।