रांची : दिल्ली में होने वाले एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रवाना हुए साथ में गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले चंद्र प्रकाश चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए आजसू को लोकसभा चुनाव में एक सीट पर उम्मीदवारी दी गई थी जहां से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत हुई है.पत्रकारों से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं, जिस प्रदेशों में एनडीए को कम सीट मिली है इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी, साथ-साथ झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होनी है इसके अलावा झारखंड के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.वही चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी गिरिडीह से जीत के प्रति पूरी तरीके से आस्वसत थे अच्छे मार्जिन से चुनाव जीते हैं चुनाव में संघर्ष होता है थोड़ी सी चूक हुई है जिसकी समीक्षा की जाएगी.बैठक में शामिल होने के लिए रांची एयरपोर्ट से कोडरमा लोकसभा की संसद अन्नपूर्णा देवी भी रवाना हुई, पत्रकारों से कहा कि मुझे दूसरी बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया एक परिवार की तरह कोडरमा की जनता ने मुझे प्यार दिया है.
ये भी पढ़ें : झारखंड में NDA की 9 और 5 पर इंडी गठबंधन की जीत