कोलकाताः राजधानी कोलकाता के बाबूघाट में बीजेपी की ओर से गंगा आरती कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने को लेकर राजनीति गरमा गयी है।
बीजेपी मंगलवार को बाबूघाट में गंगा आरती का आयोजन करना चाहती है लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी है।
गंगा आरती को पुलिस द्वारा इजाजत ना मिलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ये आरती होगी और इस दौरान वो खुद वहां मौजूद होंगे।
इसे भी पढ़ेंः बाबूघाट में बीजेपी की गंगा आरती को लेकर बवाल
सुकांत ने कहा, हमें गंगा आरती करनी थी लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। ऐसा जानबूझकर किया गया है। इनका उद्देश्य हिंदुओं को किसी भी आयोजन में भाग लेने से रोकना है लेकिन हम वहां जाएंगे।
सुकांत ने ट्वीट कर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि सीएम ममता बनर्जी को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? कोलकाता पुलिस ने बीजेपी पश्चिम बंगाल को गंगा आरती की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।