रांची : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिल्ली स्थित झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सिंह श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक हैं। जबकि खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अमिताभ कौशल के पास आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले से था।
ये भी पढ़ें : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल को नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजकमल के पास पहले से ही गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। इनके अलावा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के प्रभारी सचिव मुकेश कुमार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार को नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। दूसरी ओर ऊंच एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को 11 मार्च को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उसे विलोकित किया गया है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अपर सचिव सुनील कुमार सिंह को अगले आदेश तक उत्पाद आयुक्त बनाया गया है। सिंह अपने कार्यों के अलावा झारखंड राज्य विभरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दिया गया है।