तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में Summer Camp 19 मई से

216

चाईबासा : सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में 19 मई से तीरंदाजी समर कैंप-2023 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू ने दी। उन्होंने बताया कि यह कैंप 19 मई से शुरू होकर 29 मई तक चलेगा। कैंप में 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बालक – बालिकाएं भाग ले सकते हैं। कैंप में मुख्य रुप से तीरंदाजी की तकनीकी ज्ञान के साथ विभिन्न एक्सरसाइज, रबर ड्रॉ, बो ड्रॉ,पावर ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, मेन्टल ट्रेनिंग, योगा,मेडिटेशन ,क्विज प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं व्यक्तित्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावे प्रत्येक दिन तरह-तरह के फन गेम जैसे-स्टैडिंग खोखो, लेग क्रिकेट, राजा-राम, रानिंग रुमाल चोर,इन आउट गेम, राउंडिंग गेम आदि भी होंगे। नामांकन के लिये केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें : Bike Craze के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा अलबम आर-15