सुशील मोदी के आवास पहुंचा उनका पार्थिव शरीर

70

बिहार : बिहार क पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां उनके घर-परिवार क लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर ले जाया जाएगा, जहां पार्टी के नेताऔर कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे और फिर यहीं से पटना के दीघा घाट पर उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. बता दे कि सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान के जरिए दिल्ली से पटना लाया गया है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और जदयू के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेट हैंगर में मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा. इसके बाद पार्टी दफ्तर ले जाया जाएगा और फिर पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वही पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी.  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके आवास पर है. इस दौरान पूर्व MLC किरण घई, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, पूर्व MLC मनीष समेत BJP के कई नेता और कार्यकर्ता आवास पर मौजूद हैं.

 

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार की तबीयत हुई खराब, CM ने सुशील मोदी के परिजनों से की बात