सुषमा बड़ाईक के केस पर आज हाईकोर्ट में होनी थी सुनवाई

खुद लड़ने वाली थी अपना केस

73

रांची : आईपीएस पीएस नटराजन समेत दर्जनों लोगों पर यौन शोषण, रेप और रेप की कोशिश का मामला दर्ज करवा चुकी चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक उर्फ पदमा से जुड़े एक मामले की आज (मंगलवार) सुनवाई होनी थी।

सुषमा बड़ाईक के केस की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में होनी थी। उसकी केस की संख्या 531/2020 है. यह मामला झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इस केस में वह अपना पक्ष खुद ही अदालत में रखने वाली थी।

लेकिन सुनवाई से पहले आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी गई है।

बता दें कि आज सुबह रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को गोली मारी है।

गोली तब मारी गई है जब वो अपने बॉडीगार्ड के साथ कहीं जा रही है। अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोली सुषमा बड़ाईक को मारी है।

जिसके वो गंभीर रुप से घायल हो गयी। पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।