निलंबित IAS छवि रंजन से हुई पुछताछ

176

रांची : झारखंड जमीन घोटाले में ईडी ने 3 अगस्त को जेल में बंद आईएएस अधिकारी छवि रंजन से पूछताछ की. पूछताछ छवि ने कोई नई जानकारी नहीं दी. रिमांड के दौरान दिए में बयान ही दोहराए. ईडी ने विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद आए तथ्यों पर पूछताछ के लिए ईडी कोर्ट से पूछताछ की अनुमति मांगी थी. पूछताछ में छवि रंजन ने बताया है कि पुगडू और सिरमटोली की सेना की जमीन उनके कार्यकाल के पहले ही रजिस्ट्री हुई थी. दोनों ही जमीन की रजिस्ट्री 2018 में हुई थी, तब वह रांची के डीसी नहीं थे. वहीं रिमांड पर पूछताछ के दौरान विष्णु अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के सवालों पर चुप्पी साध ली. ईडी अधिकारियों ने विष्णु अग्रवाल से स्मार्ट सिटी में जमीन लेने से जुड़ी अनियमितता पर सवाल पूछे, साथ ही उनसे लाभान्वित होने वाले नेताओं या अफसरों के बारे में पूछा. हालांकि विष्णु ने कोई खास सहयोग नहीं किया. उन्होंने तब तबियत खराब होने की बात कही. ईडी शनिवार को भी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी. ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में प्रेम प्रकाश से जमीन घोटाले में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े कुछ पहलुओं पर जानकारी दी, लेकिन अपनी संलिप्तता से सीधे तौर पर इनकार किया. प्रेम प्रकाश ने ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही की बात स्वीकार की. उसने बताया की किन किन अधिकारियों की पोस्टिंग में उसने पैसे उठाए, लेकिन ये पैसे किसे भेजे जाते थे, प्रेम ने ये बताने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों से खुद को बचाने की गुहार भी प्रेम ने लगाई. लेकिन ईडी के अधिकारियों ने उससे सच्चाई बताने को कहा तो वह चुप हो जाता था. ईडी ने दो दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ की अनुमति कोर्ट से मांगी थी.

 

ये भी पढ़ें :  मधुबन में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू