ED की पूछताछ के दौरान निलंबित IAS ने अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश को पहचानने से किया इनकार

203

रांची : रिमांड के पहले दिन रविवार को ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की। इस बारे में जब ईडी ने उनसे पूछताछ की और अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश से सम्बन्ध के बारे में पूछा गया, जिसपे IAS छवि रंजन ने कहा की वो उन दोनों को जानते तक नहीं हैं।हालांकि, जब ईडी के अधिकारियों ने उनके परिचित होने का सबूत पेश किया तो छवि रंजन ने चुप्पी साध ली। इसके साथ ही ईडी के अधिकारियों ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल और उनसे परिचय के बारे में पूछताछ की। छवि रंजन ने जवाब दिया कि वह रांची डीसी नियुक्त होने के बाद से विष्णु अग्रवाल को जानते हैं। ईडी ने छवि रंजन से विष्णु अग्रवाल के पक्ष में बड़गाईं की एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बदले गोवा के पांच सितारा होटल की ट्रिप को लेकर भी सवाल पूछे। इन सब सवालों पर छवि रंजन असहज नजर आए। ईडी ने छवि से यह भी पूछा कि उन्होंने कौन- कौन सी विवादित जमीन को लेकर विष्णु अग्रवाल को फायदा पहुंचाया। ऐसे सवालों पर छवि चुप्पी साध ले रहे थे।

 

ये भी पढ़ें : Golden Temple Bomb Blast : स्वर्ण मंदिर के पास दूसरा बम धमाका